फीफा मुकाबले में ग्रुप बी में पुर्तगाल का मुकाबला स्पेन से हुआ , जहाँ दोनों ही टीम टक्कर की थी। वहीं इस मैच में आकर्षण का केंद्र रोनाल्डो रहे जिन्होंने ने फीफा वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक गोल किया ।एक समय स्पेन 3-2 की बढ़त के साथ अपना दबदबा बनाए हुए था जहाँ 88वें मिनट में गेरार्ड की गलती की वजह से पुर्तगाल को फ्री किक मिला जिसका भरपूर फ़ायदा रोनाल्डो ने उठाया। जहाँ उन्होंने मैच के ख़त्म होने से ठीक पहले गोल दाग कर पुर्तगाल को हार से बचाकर मैच को 3-3 से ड्रा किया।

पुर्तग़ाल की ओर से गोल करने वाले खिलाड़ी
- पुर्तगाल की ओर से सबसे पहला गोल रोनाल्डो ने चौथे मिनट में किया।
- पुर्तगाल की ओर से दूसरा गोल रोनाल्डो ने 43वें मिनट में किया ।
- तीसरा गोल रोनाल्डो ने 88 वें मिनट में किया।

स्पेन की ओर से गोल करने वाले खिलाड़ी
- स्पेन की ओर से पहला गोल कोस्टा ने 24वें मिनट में किया।
- स्पेन की ओर से दूसरा गोल कोस्टा ने 55वें मिनट में किया।
- तीसरा गोल नाचो ने 58वें मिनट में किया।

रोनाल्डो ने बनाया यह अनूठा रिकॉर्ड
रोनाल्डो बने सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक गोला दागा। इसके साथ ही रोनाल्डो पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने वर्ल्ड कप ,यूरोपियन चैंपियनशिप ,कोपा अमेरिका जैसे 8 टूनामेंट में लगातार गोल किए।दोस्तों आपके अनुसार कौन सा खिलाड़ी आपका पसंदीदा है ?अपनी राय दें।
0 comments: