मोरक्को के खेल प्रेमियों को लगा सबसे बड़ा झटका जब बोहादोज ने अपने ही गोल पोस्ट में गोल दाग दिया। जी हाँ कुछ कैसा ही हुआ ईरान और मोरक्को के मैच में जहाँ कड़ी मेहनत के बावजूद दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो रहीं थी,लेकिन मैच में रोमांच तब आया जब 95वें मिनट में हेडर के ज़रिये बोहादोज ने गेंद को बाहर भेजना चाहा, लेकिन गेंद गोल पोस्ट में जा घुसी।
फीफा 2018 के तीसरे मैच हमेशा याद रखा जायेगा

फीफा का जहाँ कुछ ही दिनों पहले आगाज हुआ वहीं मैच के तीसरा ही दिन पीटर्सबर्ग के मैदान पर अनहोनी देखने को मिली जहाँ एक समय मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा था, वहीं बोहादोज की एक गलती ईरान के लिए वरदान साबित हुई।

इससे पहले 1998 में मोरक्को के डिफेंडर चिप्पो ने अपने ही गोल पोस्ट पर गोल कर दिया था। वही 2018 में 10 साल के बाद यह शर्मनाक रिकॉर्ड बोहादोज ने अपने नाम किया।
बोहादोज के पंहुचा टॉप पर देखें पॉइंट्स टेबल
पहले पायदान पर अब ईरान जहाँ वह 3 अंको के साथ टॉप पर हैं। वहीं मोरक्को आखिरी पायदान पर है।
0 comments: