सिलका पाउच को हमने अक्सर दवाई की शीशी ,खली डब्बा में बैग में अक्सर देखा है ,क्या आपको पता है सिलिका पाउच की और फायदे। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही फायदे जो आप सिलिका की पाउच से ले सकते हैं।
ठण्ड या बरसात की औसम में कमरे की लेंस अक्सर बरसिह की ,औसम में फोटो लिए जाने की कारन लेंस में पानी का जमाव आ सकता है और इस कारन आपके लेंस से धुँदला फोटो आणि लगती है क्यूंकि लेंस पे पानी के जमाओ की कारन वो फोटो लेते वक़्तसाफ नहीं आता। वही आप सिलिका की पाउच को लेंस के साथ एक डिब्बे में रेख ले ये लेंस में लगे पानी को बिलकुल सोख लेगा और आपका लेंस पहले की तरह काम करने लगेगा।
बरसात की मौसम में अपने कार में कुछ पाउच रेख ले इसकी वजह से आप चिपचिपाहट महसूस नहीं करेंगे और आपका कार ह्यूमिड फ्री रहेगा।
शेविंग करने की बॉस आप अगर ब्लेड को रेख देते हैं और नमी की वजह से उसमें जंग भी लग सकता है इसकी लिए आप आसानी से सिलका का पाउच ब्लेड की पास रेख ले सिलका पाउच ब्लेड की सरे नमी सोख लेगा और आपके ब्लेड पे जंग नहीं लगेगी।
ट्रेवल बैग में हमेशा सिलिका बैग रखे इससे आपकी बैग में रखे कोई भी गिला कपडे से सिलिका नमी सोख लेगा और बदबू आपकी बैग से नहीं आएगी।
लम्बे समय तक आलू को ताज़ारखने की लिए सिलिका का पाउच दाल दे। चंडी की जेवर की साथ आप सिलिका का पाउच रेख दे ,चंडी की चमक कौमेषा बरक़राररहेगी। पुराने किताब या अख़बारमें अक्सर नमी की वजह से वह ख़राबहो जाते हैं सिलिका का पाउच रेख दे कोई भी नमी प्रवेश नहीं कर पायेगी।
पुरे नोट पुराने सर्टिफिकेट को बचने की लिए सिलिका रेख दे। आपकी सर्टिफिकेट नमी की वजह से ख़राबनहीं होंगे।
महिलाये अपने पर्स में सिलका का पाउच रखे इससे आपकी पर्स में रखे क्रीम ख़राब नहीं होंगे।
मोबाइल फ़ोनअगर पानी में गिर जाये तो आप उसे तुरंत न चलाये आप मोबाइल को खोल कर उसके साथ सिलिका रख दे ,आपकी फ़ोन की नमी सोख लेगा।
0 comments: