आज हम बात करेंगे एक ऐसे खिलाड़ी की जिसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में हैट्रिक के साथ शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर किया है। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ी ही सम्मान की बात है की उनके देश का 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2013 में न्यूजीलैंड की विरुद्ध शानदार शतक बनाया साथ ही ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए हैट्रिक विकेट भी लिए। सोहाग गाज़ी ने ये कारनामा अपने नाम किया उन्होंने 101 रनो की नाबाद पारी खेली वही उन्होंने हैट्रिक विकेट भी लिया, उन्होंने अपने हैट्रिक विकेट में एंडरसन को आउट किया उसके बाद वाटलिंग को रहमान के हाथो कैच करवाया और तीसरा विकेट ब्रेसवेल का लिया जिनको गाज़ी ने बोल्ड कर दिया। इस तरह उन्होंने एक हे पारी में शतक के साथ हैट्रिक लेने का भी रिकॉर्ड बना लिया।वही उन्होंने उस पारी में 26 ओवर 77 रन दे कर 6 विकेट लिए थे।
टेस्ट मैच की बात की जाये तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रन बनाये वही जवाब में बांग्लादेश की ने 501 रन बनाये। दूसरे पारी में न्यूजीलैंड ने 287 रन बनाकर पारी घोसित कर दी जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट की नुकसान पे 173 रन बनाया और टेस्ट ड्रा रहा। टेस्ट के हीरो रहे गाज़ी जिन्हे लम्बे समय तक इस कीर्तिमान की लिए याद रखा जायेगा।
0 comments: