बढ़ती उम्र तथा खान पान में अनिश्चिता के कारण रोमछिद्र खुल जाते हैं ,वही अगर आप डॉक्टरों के पास जाते हैं तो आपकी जेब ढीली हो सकती है ,आज हम बात करेंगे कुछ घरेलू नुस्खे की जिसके द्वारा आप घर के साधन से अपने चेहरे के निखार के साथ हे साथ रोमछिद्र को प्राकृतिक रूप से बंद कर सकते हैं।
दही का उपयोग रोमछिद्र के लिए लाभकारी है
त्वचा में दाग धब्बे तथा रोमछिद्र के आकर को कम करने में प्रभाशाली है।दही में पाये जाने वाले लैक्टिक एसिड छिद्र को कम करने डेड स्किन तथा चेहरे में कसावट के लिए उपयोगी है।चेहरे पे 15 मिनट तक दही लगाए और मसाज करे ,ये करने से त्वचा में चमक के साथ छिद्र भी भरेगें।
संतरे के छिलका
संतरे के छिलके को धुप में सूखा लें तथा जब छिलका सुख जाये तो उसे मिक्सी में पीस ले तथा उसमें गुलाब जल मिला कर लेप तैयार करे और चेहरे पे लगा कर 15 मिनट छोड़ दें बाद में ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें ऐसा करने से आपके रोमकूप भरेगें और निखार आयेगा।
खीरा तथा निम्बू
खेरा तथा नीबू चेहरा के लिए अच्छा मन जाता है ,निम्बू और खीरा को आपस में मिला कर चेहरा पे लेप जैसा लगा लें ,खीरा में पाये जाने वाले एनजाइम्स काफी मददगार साबित होती हैं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका त्वचा के लिए टोनर का काम करता है तथा त्वचा को पोषण प्रदान करता है त्वचा को टाइट करने में मदद करता है ,सबसे पहले चेहरा को धो लें ,धोने के बाद आपको सिरके को रुई से अपने त्वचा पे लगाना है जहाँ तेल तथा कला धब्बे मौजूद हैं ,10 मिनट के बाद आपको ठन्डे पानी से चेहरे को धो लेना है।
0 comments: