जी हाँ दैनिक जीवन में इस्तेमाल किया जाने वाला मामूली सा सेंधा नमक असल में काफी गुणकारी है।अगर बात हम इसके प्रारूप के करे तो ये बिना रसायन का होता है और ये सभी शुद्ध रूप का नमक है जिसमें की कोई भी चमीकाल का सहारा नहीं लिया जाता है। वही पोटैशियम ,आयरन,कैल्शियम जैसे तत्व इसमें हैं ,जो की हमारे शरीर के लिए अतिआवश्यक मन जाता है। वही इसकी खुबिया के बात करे तो ये हमारे त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है।
अक्सर गर्मियों में पसीना तथा उमस भरी मौसम से हमारे चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिसके वजह से हमे मुहासे,दाग,त्वचा पे तेल जैसा प्रदार्थ का आना शुरू हो जाता है चेरा ऑयली होने लगता है ,हमे ये नहीं पता की हम त्वचा का ध्यान और ऑयली चेहरा तथा कील मुहासे और झुर्रियों से केवल सेंधा नमक का इस्तेमाल कर निजात पा सकते हैं।
अगर आपका चेहरा पे कल और मुहासे हो गए हैं तो।
अगर आपके चेहरा पे कील और मुहासे गर्मी की पसीने के रिम छिद्र के बंद होने से हुए है तो आप सेंधा नमक में कुछ बुँदे निम्बू के मिलाकर अपने चेहरा पे 5 से 10 मिनट तक मले, सेंधा नमक में खनिज होने के करना वो स्क्रब के भांति आपके चेहरा पे काम करेगा और वही नीबू से आपके चेहरा पे निखार आएगा। वही आप को बता दे सेंधा नमक ठंडा होता है और ये आपके त्वचा को ठंडक प्रदान करता है।
ऑयली त्वचा के लिए है सेंधा नमक राम बाण।
बालों के स्कैल्प की गन्दगी को भी हटाता है सेंधा नमक।
जी हाँ बालों में फसे गन्दगी के कारन स्कैल्प पे रूखापन तथा डैंड्रफ अगर है आपको तो आप सेंधा नमक को अपने शैम्पू के साथ मिलकर लगाए बाल में चमक के साथ ही साथ स्कैल्प भी सेहत मंद रहेगा आपका।
0 comments: