Honor 8 प्रो की बात की जाये तो ये लगभग 29000 की आपको मिलेंगे ,ये हाई एन्ड वाली मोबाइल काफी अच्छे फीचर के साथ मार्किट में आ रही है। वही इसके कुछ खास फीचर्स की बात करे तो
सबसे पहले इसके डिज़ाइन की बात कर ले।
देखने में काफी आकर्षक और स्लीक सा दिखने वाला फ़ोनअल्ट्रा स्लिम है और अगर इसके बॉडी की बात की जाये तो मेटालिक है और अच्छा ग्रीप प्रदान करती है। वही आपको बता दे ,स्लिकफ़ोनका पता आप कुछ इस प्रकार लगा सकते हैं की ये केवल 6.37 ऍमऍम का ही है।
इस मोबाइल की स्क्रीन की बात करे तो 5.7 इंच की स्क्रीन दी गयी ही ,वही पीछे से लुक की बात की जाये तो कैमरा को कुछ इस तरह से रखा गया है जिससे ये स्लिक फील दे।
ब्लू और ब्लैक दोनों वैरिएंट में फ़ोन क्लासी लुक दे रहा है।
पर्फोर्मस की बात की जाये तो
ऑक्टा कोर किरिन 960 चिपसेट लगा हुआ है जो की मल्टी टास्किंग के लिए बेहद उम्दा है। दुगनी परफॉरमेंस देने की लिए ये चिपसेट काफी उपयोगी हैं।
ग्राफ़िक्स की बात की जाये तो Mali,G71 MP8 GPU है जिससे ग्राफ़िक्स में काफी अच्छी हो गयी जो की हैवी गेम्स की लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
3 डी वुलकन ने ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस में 400 प्रतिशक बेहतरीन और तेज़कर दिया है।
फ़ोन में 6 जीबी राम तथा 128 जीबी रोम दी गयी है।
2 सिम स्लॉट भी इस फ़ोन में दी गयी है।
4000 mah फ़ोनमें दी गयी है जिससे आप बिना बैटरी की चिंता किये अपना एप्लीकेशन का मज़ा ले पाएंगे।
ऑय केयर मोड इस फ़ोनको और बेहतर बनता है अब आप कम लाइट में बिना आँखों पे प्रेशर दिए पढ़ सकते जो फ़ोन के माध्यम से।
कैमरा की बात की जाये तो
कैमरा में आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
वही रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
फिंगर प्रिंट स्कैनर भी इस फ़ोन में मौजूद है इस फ़ोन को सुरक्षित प्रदान करता है।
0 comments: