अगर आप कोई पुरानी कार ,बाइक खरीद रहे हैं या आपके पार्किंग में कोई बिना पहचान वाली गाड़ी खड़ी है ,तो आप जान सकते हैं की वो गाड़ी का मालिक कौन है ,कब ये गाड़ी ली गयी है ,और गाड़ी की पूरी ब्यूरा आप को मिल सकता है , जाने सकते हैं की गाड़ी का मालिक सही है या नहीं । आपको आज दो तरीका बताउगा जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की गाड़ी का मालिक का नाम और कब की ये गाड़ी ली गयी है ,सबसे पहले आपको अपना मोबाइल ओपन करना है , उसकी बाद आप प्लेस्टोर में चले जाये ,प्लेस्टोर में जाने की बाद आपको टाइप करना है "आर टी ओ वेहकिल इनफार्मेशन " ये ऐप्प बड़ा हे काम है ऐप्प है और मैंने इसकी फोटो दे दी है नीचे आप देख सकते हैं ,इसकी डाउनलोड होने की बाद बास आपको ,जिस भी कार ,बाइक, की पूरी जानकारी लेने है ,आप उस गाड़ी का रेजेस्ट्रशन नंबर टाइप कर दे मतलब की आप गाड़ी का पूरा नंबर टाइप कर दे ऐप्प पे और सर्च का बटन दबा दे। जैसे हे आप ये करोगे वैसे आपसे आपका फ़ोन नंबर पुछा जायेगा ,आप फ़ोन नंबर डाल दो ,और हो गया। सारा रिकॉर्ड गाड़ी का आपकी स्क्रीन पे आ जायेगा। आप अपने भी गाड़ी का डिटेल भी निकल सकते हैं।
दूसरा तरीका ये है की आप सरकारी परिवहन साइट पे चले जाये वहां आपको "इन्फॉर्मेशनल सर्विस"पे जाना है एयर "अबाउट रजिस्ट्रेशन " का ऑप्शन क्लीक करना है और जो भी गाड़ी की बारे में जानना है वो वहां टाइप कर देना है ,आपको आपका नंबर पुछा जायेगा वो टाइप कर दे बास हो गया। सारा रिकॉर्ड गाड़ी का आपकी स्क्रीन पे आ जायेगा।
0 comments: