मोबाइल फ़ोन को सीसी टीवी कैमरा में कैसे बदले।
- आप किसे भी एनरोइड मोबाइल फ़ोन को सीसी टीवी कैमरा में बदल सकते हैं और उसका इस्तेमाल आप सीसी टीवी कैमरा की तरह कर सकते हैं।
- जिनके पास अपनी छोटी दुकान है या छोटा कारोबार है और जो ज्यादा पैसे सीसी टीवी कैमरा लगवाने में निवेश नहीं करना चाहते वो आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल आप सीसी टीवी कैमरा की तरह कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाना है।
- प्ले स्टोर में जाने की बाद आपको आई पी वेबकैम नाम का ऐप्प डाउनलोड करना है।
- फिर आप ऐप्प को खोल ले और आखिर के विकल्प स्टार्ट सर्वर को चुन ले।
- स्टार्ट सर्वर को क्लिक करते ही फ़ोन का कैमरा खुल जायेगा।
- कैमरा खुलने की साथ ही उसमें आपको, आई पी एड्रेस दिखने लगेगा ,आप उस को कॉपी कर ले।
- इसकी बाद आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या अपने दूसरे मोबाइल पे सर्च ब्राउज़र खोल कर उनमें वो आई पी एड्रेस कॉपी कर ले।
- कॉपी करते एक पेज खुल जायेगा , आपको वीडियो रेंडर की नीचे ब्राउज़र के विकल्प को क्लिक कर देना है।
- जैसे ब्राउज़र की विकल्प को क्लिक करेंगे वैसे ही आपका कंप्यूटर पे वो सारी चीज़े दिखने लगेगी जो मोबाइल की कैमरा पे होगी।
- आप लाइव दुकान की स्टोर की गतिविधिया देख सकते हो।
0 comments: