आज हम बात करेंगे एकदिवसायी अंतराष्ट्रीय मैच के पांच सर्वश्रेठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन की ,सबसे सर्वश्रेठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन की बात करे तो पहले पायदान पे हैं श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास।
picture credit- sportsbuzztoday
चामिंडा वास ने ज़िम्बावे के विरुद्ध 2001 में 19 रन दे 8 विकेट लिये।
2001 में ज़िम्बावे तथा श्रीलंका के विरुद्ध हुए मैच में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में केवल 19 रन दे कर 8 विकेट लिये ,जहाँ पूरी ज़िम्बावे की टीम केवल 38 के स्कोर पे आउट हो गयी। वही क्रिकेट इतिहास की ये गेंदबाज़ी अभी तक की सबसे सर्वश्रेठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है।
pic credit- cricket australia
दूसरे पायदान पे हैं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ,12 रन दे कर 7 विकेट वेस्टइंडीज के विरुद्ध।
2013 में पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट लिये। वही अगर गेंदबाज़ी के आंकड़ों पे नज़र डेल तो उन्होंने 9 ओवर में 3 मेडेन ओवर दिए तथा 7 शानदार विकेट लिए। वही पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने कुल 224 रन बना पाई वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 98 रन ही बना पाई।
picture credit- cricket monthly
तीसरे पायदान पे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मैग्राथ जिन्होंने 15 रन दे कर 7 विकेट लिए।
नामीबिया के खिलाफ 2003 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रलिये के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मैग्राथ ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए केवल 15 रन दे कर 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 301 रन बनाये वही लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया केवल 45 हो गयी। मैग्राथ ने 7 ओवर में 4 मेडेन ओवर 7 विकेट लिये।
picture credit- indian express
चौथे पायदान पे हैं रशीद खान ,जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन दे कर 7 विकेट लिए।
2017 में खेले गए अफगानिस्तान तथा वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में रशीद खान ने केवल 8.4 ओवर में एक मेडेन दे कर कुल 7 विकेट लिए। वही पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 212 रन बनायीं वही वेस्टइंडीज केवल 149 पे सिमट गयी।
picture credit- cricket country
पांचवा पायदान पे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ एंडी बिकेल, वेस्टइंडीज के विरुद्ध 20 रन दे कर 7 विकेट लिए।
2003 में हुए ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के विरुद्ध हुए मैच में एंडी बिकेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन दे कर 7 विकेट लीये। इंग्लैंड की टीम को केवल 204 रन पे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोक दिया वही ऑस्ट्रलिया ने 205 रन का लक्ष्य 8 विकेट खो कर प् लिया।
0 comments: