किसने आपकी गैरमौजूदगी में आपका फ़ोन खोलना चाहा या चुराया ,उसकी तस्वीर आ जायेगे आपकी पास.
आजकल मोबाइल फ़ोन का प्रचलन काफी बढ़ गया है, जब भी हम सफर करते हैं या भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजरते हैं तो हमे हमेशा अपने मोबाइल फ़ोन की चोरी या गुम होने का डर सा रहता है , अब नहीं अब आप आप बेफिक्र रहे,आपकी गैरमौजूदगी में किसने आपका फ़ोन इस्तेमाल करना चाहा या मोबाइल अगर चोरी हो भी गया तो मोबाइल चोर पकड़ा जायेगा ,सबसे पहले आपको अपने फोन को खोल लेना है ,उसमें आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और "लॉक वाच "नाम की ऐप्प को डाउनलोड कर लेना है , डाउनलोड करने की बाद ऐप्प को खोल की उसकी सेटिंग में जाये ,वहां पे आपको ईमेल लिख देना है आपका और बास हो गया। जैसे ही कोई आपका फ़ोन को ओपन करने की कोशिस करेगा वैसे हे उसका फोटो वो ऐप्प खीच कर आपके ईमेल पे भेज देगा लोकेशन के साथ। है न कमाल का ऐप्प।
0 comments: