अगर आपका फोटो आपकी मोबाइल से डिलीट हो गया हो ,या आपको पुराने डिलीट किये फोटो को फिर से मोबाइल पे लाना हो तो आप स्टेप का अनुसरण करे।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोल ले।
- प्ले स्टोर खुलने की बाद आप डिस्क डिगर फोटो रिकवरी नाम के ऐप्प को डाउनलोड कर ले।
- अब आप अपने मोबाइल पे ऐप्प डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड होने की बाद ऐप्प को खोल ले ,और बेसिक फोटो स्कैन के विकल्प पे क्लिक करे।
- जैसे हे आप क्लिक करेंगे वैसे हे स्कैनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- स्कैन की होते हैं आप की डिलीट किये हुए फोटो आपकी गैलरी में होगी।
0 comments: