- अगर आप बिलकुल नई अकाउंट खोलने के सोच रहे हैं और साथ में सबसे अच्छा विकल्प ढूढ़ रहे है तो आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी ,आये जान ले क्या क्या बातों का आपको धयान रखना है।
- सबसे पहले आप को अपने अकाउंट से कौन कौन से लाभ उठाना है पहले वो सुनिश्चित कर ले ,ई बैंकिंग ,क्रेडिट कार्ड,टेलीफोन बैंकिंग जैसे सेवा अगर चाहिए तो सबसे पहले इन बाताओ को बैंक के कर्मचारियों को बताये ,जिससे आपको बाद में होने असुविधा से बचेंगे।
- दूसरा बात धयान रखने की ये है की जिस भी बैंक में आप अपना खाता खुलवाओ उसका एटीएम मशीन आपके घर के पास हो,जिससे आपको दूर जाने के ज़रुरत न पड़े।
- तीसरी बात जो आपको धयान में रखनी है वो ये है ,जिस बैंक में आपने खाता खुलवाया है उसके ब्रांचेज ज्यादा से ज्यादा हो ,अगर आप किसे और शहर भी जाये तो आप आसानी से बैंक ढूंढ पाए।
- चौथा बात जो आपको धयान में रखने है की कुछ बैंक में न्यूनतम अमाउंट बैंक में खाते में रखना ज़रूरी होता है नहीं तो आपको अतिरिक्त चार्जेज भी लग सकता है ,तो इस बात का धयान रखे।
- पांचवे बात किसे भी बैंक का चुनाव करने से पहले ये देख ले की वो बैंक के मान्यता वही या नहीं ,कुछ सहकारी बैंक के नाम से धोखाधड़ी तो नहीं कर रही।
- बैंक का चयन करने से पहले उसके इंटरेस्ट रेट पे ज़रूर धयान दे ,जिससे आपका पैसे पे ब्यॉज ज्यादा मिल सके।
- बैंको द्वारा किये गए कुछ ट्रांसक्शन पे अतिरिक्त शुल्क लेते हैं उसका क्या चार्ज है वो देख ले।
- पहले से चले आ रहे सरकारी सुरक्षित बैंको में ही निवेश तथा खाता खुलवाना अक्लमंदी होगी। सब कुछ विचार कर के खाता खुलवाए।
Sunday, 9 July 2017
Anant
I am a sports blogger . Love Cricket and Records , So stay updated with the Match and records .
0 comments: