आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिन्होंने एकदिवसायी मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
picture credit- cnbc india
सबसे पहले पायदान पे भारत के मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर।
सचिन तेंदुलकर ने अपने खेले गए कुल 463 मैचों में शानदार 2016 चौके लगाए हैं और सबसे पहले पायदान पे हैं चौके लगाने के मामले में। वही तेंदुलकर ने अपने खेले गए मैच में कुल 96 अर्धशतक तथा 49 शतक अपने नाम किया।
pic credit- cricket country
दूसरे पायदान पे हैं श्रीलंका के पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज़ जयसूर्या
जयसूर्या ने अपने खेले गए कुल 445 मैचों में 1500 चौके लगाए और वे दूसरे पायदान पे हैं चौके लगाने के मामले में। वही बात अगर की जाये उनके करियर की तो उन्होंने कुल 28 शतक तथा 68 अर्धशतक अपने नाम किया है।
संगकारा की बात की जाये तो ये चौके लगाने के मामले में तीसरे पायदान पे मौजूद हैं। संगकारा ने अपने खेले गए कुल 404 मैचों में 1385 चौके लगाए हैं वही शतक और अर्धशतक की बात की जाये तो संगकारा ने कुल 25 शतक 93 अर्धशतक बनाये हैं।
picture credit- cricket monthly
चौथे पायदान पे है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ रिक्की पोंटिंग
पोंटिंग ने अपने खेले गए कुल 375 मैच में 1231 चौके लगाए हैं। अगर इनके करियर की बात की जाये तो कुल 30 शतक तथा 82 अर्धशतक इनके नाम है।
picture credit - dhaka tribune
पांचवे पायदान पे है ऑस्ट्रलिया के पूर्व बाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट।
चौके लगाने के मामले में गिलक्रिस्ट पांचवे पायदान पे आते हैं उन्होंने कुल 287 मैचों में 1162 चौके लगाए हैं ,वही इन्होने कुल 16 शतक तथा 55 अर्धशतक अपने नाम किये हैं।
तो ये थे वो पांच बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
picture credit- cnbc india
सबसे पहले पायदान पे भारत के मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर।
सचिन तेंदुलकर ने अपने खेले गए कुल 463 मैचों में शानदार 2016 चौके लगाए हैं और सबसे पहले पायदान पे हैं चौके लगाने के मामले में। वही तेंदुलकर ने अपने खेले गए मैच में कुल 96 अर्धशतक तथा 49 शतक अपने नाम किया।
pic credit- cricket country
दूसरे पायदान पे हैं श्रीलंका के पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज़ जयसूर्या
जयसूर्या ने अपने खेले गए कुल 445 मैचों में 1500 चौके लगाए और वे दूसरे पायदान पे हैं चौके लगाने के मामले में। वही बात अगर की जाये उनके करियर की तो उन्होंने कुल 28 शतक तथा 68 अर्धशतक अपने नाम किया है।
picture credit- Ndtv sports
तीसरे पायदान पे हैं श्रीलंका के हे पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा संगकारा की बात की जाये तो ये चौके लगाने के मामले में तीसरे पायदान पे मौजूद हैं। संगकारा ने अपने खेले गए कुल 404 मैचों में 1385 चौके लगाए हैं वही शतक और अर्धशतक की बात की जाये तो संगकारा ने कुल 25 शतक 93 अर्धशतक बनाये हैं।
picture credit- cricket monthly
चौथे पायदान पे है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ रिक्की पोंटिंग
पोंटिंग ने अपने खेले गए कुल 375 मैच में 1231 चौके लगाए हैं। अगर इनके करियर की बात की जाये तो कुल 30 शतक तथा 82 अर्धशतक इनके नाम है।
picture credit - dhaka tribune
पांचवे पायदान पे है ऑस्ट्रलिया के पूर्व बाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट।
चौके लगाने के मामले में गिलक्रिस्ट पांचवे पायदान पे आते हैं उन्होंने कुल 287 मैचों में 1162 चौके लगाए हैं ,वही इन्होने कुल 16 शतक तथा 55 अर्धशतक अपने नाम किये हैं।
तो ये थे वो पांच बल्लेबाज़ जिन्होंने सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
0 comments: