क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है ,आज हम बात करेंगे 5 विकेटकीपर की जिन्होंने टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
picture credit - cricket country
सबसे पहले पायदान पे हैं ओल्डफील्ड कुल स्टंपिंग 52
ओल्डफील्ड के करियर की बात की जाये तो इन्होने 1920 से लेकर 1937 तक क्रिकेट खेला वही आकड़ो केबात करे तो 17 साल के क्रिकेट करियर में इन्होने कुल 54 मैच खेला वही इन्होने 52 स्टंपिंग तथा 78 कैच किये ,और टेस्ट इतिहास के सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वालो में से अपना नाम दर्ज करवाया।
pic credit - All out cricket
दूसरे पायदान पे हैं इंग्लैंड के इवांस ,इन्होने कुल 46 स्टंपिंग की।
इवांस ने खेले गए अपने कुल 91 मैचों में 46 स्टंपिंग तथा 173 कैच लिए। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुवात 1946 में की वही 1959 मैं इन्होने क्रिकेट को अलविदा कहा।
picture credit - cricbuzz
तीसरे पायदान पे हैं सईद किरमानी ,इन्होने कुल 38 स्टंपिंग की।
किरमानी भारत के उम्दा विक्केत्कीपरों में से एक हुए ,उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 38 शानदार स्टंपिंग अपने नाम की वही इन्होने खेले गए अपने कुल 88 मैचों में कुल 160 कैच भी लिए जो के काफी शानदार हैं।
picture credit- rediff
चौथे पायदान पे हैं महेंद्र सिंह धोनी ,इन्होने कुल 38 स्टंपिंग की अपने टेस्ट करियर में।
महिंदर सिंह धोनी ने अपना टेस्ट करियर 2005 में शुरू किया वहीं इन्होने 2014 मैं टेस्ट को अलविदा कहा ,धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 मैच खेले वही उन्होंने कुल 38 स्टंपिंग तथा 256 कैच लिए और अपना नाम टॉप 5 विकेटकीपर में दर्ज करवाया।
picture credit- crick tracker
पांचवे पायदान पे हैं ऑस्ट्रलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ,उन्होंने 37 स्टंपिंग अपने टेस्ट करियर में किये।
एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 96 मैच खेले वही उन्होंने 37 स्टंपिंग की सात की बात की जाये तो इन्होने अपने टेस्ट करियर में कुल 379 कैच लिए।
0 comments: