आज हम बात कर रहे हैं कुल तीन टीमों की जिन्होंने टेस्ट में इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा रन एक पारी में बना कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सबसे पहले पायदान पे हैं श्रीलंका के टीम जिन्होंने 954 रन भारत के विरुद्ध बनाये।
श्रीलंका की टीम ने इंडिया के विरुद्ध 1997 में कॉम्बो के स्टेडियम पे टेस्ट खेलते हुए शानदार 954 रनो की पारी खेली जिसमें जयसूर्या ने शानदार तिहरा शतक जमाया ,वही जयसूर्या ने 340 रनो की पारी खेली ,वही महानामा ने भी दोहरा शतक जड़ दिया ,महानामा ने शानदार 225 बनाया ,वही डी सिल्वा ने भी शतक ज्यादा 126 रन बनाये और टीम का स्कोर 954 रन पंहुचा दिया।
सबसे पहले पायदान पे हैं श्रीलंका के टीम जिन्होंने 954 रन भारत के विरुद्ध बनाये।
श्रीलंका की टीम ने इंडिया के विरुद्ध 1997 में कॉम्बो के स्टेडियम पे टेस्ट खेलते हुए शानदार 954 रनो की पारी खेली जिसमें जयसूर्या ने शानदार तिहरा शतक जमाया ,वही जयसूर्या ने 340 रनो की पारी खेली ,वही महानामा ने भी दोहरा शतक जड़ दिया ,महानामा ने शानदार 225 बनाया ,वही डी सिल्वा ने भी शतक ज्यादा 126 रन बनाये और टीम का स्कोर 954 रन पंहुचा दिया।
pic credit- Associated press
दूसरे पायदान पे हैं इंग्लैंड जिन्होंने 1938 में ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध 910 रन बनाये।
ओवल के मैदान में इंग्लैंड ने 910 रन बनाये ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध बनाया, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ हुटोन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 364 रन की पारी खेली ,वही लेलैंड ने 187 रनो की पारी खेली तथा हार्डस्टाफ़ 169 रनो की पारी खेली ,वही टीम का स्कोर 910 पहुंच गया। वही ये स्कोर इतिहास के पन्नो पे दूसर सबसे ज्यादा रन की परियो में से एक बना।
तीसरे पायदान पे हैं इंग्लैंड जिन्होंने 849 रन वेस्टइंडियन के विरुद्ध बनाया।
जैमेका में 1930 इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज के बीच मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुव टेस्ट इतिहास सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया जहाँ उन्होंने कुल 849 रन बनाये। वही इंग्लैंड की तरफ से सैंडहैम ने 325 रनो की पारी खेली ,तथा एम्स ने 149 रनो की पारी खेली ,और टीम का स्कोर 849 रन तक पहुंचाया।
0 comments: