भीम- आधार पेमेंट ऍप ,अब पेमेंट करे बिना मोबाइल और कार्ड के
अगर आपके पास मोबाइल नही है फिर भी आप केशलेस लेन देन कर सकते हैं ,बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
इस ऍप की विशेषताएँ।
1 अगर आपके पास मोबाइल नही है फिर भी आप केशलेस लेन देन कर सकते हैं
2 लेन देन में कोई अतिरिक्ति शुल्क नहीं
3 व्यापारी जो उपभोक्ता से पेमेंट लेंगे उनके पास मोबाइल फ़ोन तथा बायोमेट्रिक स्कैनर होना चाहिए
4 उपभोक्ता को पासवर्ड की कोई ज़रूरत नहीं है। ऍप आपके फिंगरप्रिंट को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करेगा
5 आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए
आधार पेमेंट ऍप कैसे काम करता है
1 - अगर आपको पैसे का पेमेंट करना है तो -
आपको अपने बैंक को टच स्क्रीन पे चुन लेना है फिर आपको अपना आधार नंबर डालना है. उसके बाद फिंगर प्रिंट को स्कैन करना है जो की पासवर्ड की तरह काम करेगा।
2 -व्यापारी जिनको पैसे लेने हैं
व्यापारी को अपने मोबाइल पे आधार पे ऍप डाउनलोड करना होगा, फिर आधार बायोमेट्रिक को पीपी से जोड़े। ऍप के लिंक होने पे व्यापारी और उपभोगता लेन देन कर सकेंगे और इसमें मर्चेंट डिस्काउंट रेट फी भी नए लगेगा
ये आधार पेमेंट ऍप बहुत ही सुरक्षित ऍप है।
0 comments: