आजकल वाट्सएप्प हमारे निजी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है , ये हमे हमारे दोस्त,हमारे परिवार तथा लोगो से जुड़ना में काफी मदद करती है ,आपको जान की आश्चर्य होगा की भारत में कुल 70 मिलियन लोग वाट्सअप्प का इस्तेमाल करते हैं। आप अब आराम से कोई भी बड़ी एप्लीकेशन फाइल या गेम को वाटसऐप्प से भेज सकते हैं। सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर खोल ले। उसकी बाद आप ऐप्प बैकअप रिस्टोर नाम का ऐप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। उसकी बाद आपको जो भी गेम या एप्लीकेशन फाइल भेजना है उसको चुन ले ,उसकी बाद आप उस गेम का बैकअप बना ले ,जो फाइल सेव होगी वो ऍ पी के फॉर्मेट में सेव होगी ,आपको उसका एक्सटेंशन बदल की टेक्स्ट कर देना है ,बास आप अब आसानी से से किसे भी दोस्त और परिवार जन को भेज सकते हैं, जैसे हे दूसरा आपका फाइल डाउनलोड करेगा वैसे हे उसको टेक्स्ट फॉर्मेट को रीनेम कर की ऍ पी के लिख देना है टेक्स्ट की जगह और वो गेम का आइकॉन आ जायेगा।
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो पीला बटन लिखे का ज़रूर दबाये और मेरे आने वाली पोस्ट सबसे पहले पढ़े।
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो पीला बटन लिखे का ज़रूर दबाये और मेरे आने वाली पोस्ट सबसे पहले पढ़े।
0 comments: