आज मै आपको बताउगा की वाट्सएप्प पे पहले से लगी हुए आपकी दोस्त की फोटो को आप अपने अनुसार कैसे बदल कर मनचाहा फोटो लगा सकते हैं, आये जाने , सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फ़ोन खोल लेना है उसमें आपको अपने वाट्सऐप्प पे जाना है ,जिस भी आपकी दोस्त का आपको फोटो बदलना है उसकी प्रोफाइल खोल ले ,प्रोफाइल खोलने की बाद आप उसका पहले से लगा हुआ फोटो सेव कर ले। उसकी बाद अपने मोबाइल में आप फाइल की विकल्प पे जाये वहां आपको वाटसऐप्प फोटो की फाइल मिलेगी ,वहां आपको आपके दोस्त की वाटसऐप्प वाला सेव की गयी फोटो मिलेगी ,आपको उसको सेलेक्ट कर लेना है और फोटो का नाम को कॉपी कर लेना है,बस हो गया ,अब आप को जो भी फोटो अपने पसंद की हो, उसको खोल लेना है और उसका नाम बदल के जो आपने अपने दोस्त की फोटो से नाम कॉपी किया था उसमें डाल देना है ,फिर आपको वाटसऐप्प की फोल्डर में जाना है वहां आपको व्हाट्सअप्प प्रोफाइल फोटो का विकल्प मिलेगा जैसे आप उसको खोलोगे वहां आप जो नया फोटो डालना है उसको कॉपी कर लेना है,जैसे आप कॉपी का ऑप्शन डालेंगे वैसे व्हाट्सअप्प आपको पहलेसे सेव हुई फोटो को बदलने की लिए पूछेगा ,आपको रिप्लेस का विकल्प चुन लेना है। और आप देखेंगे की आपकी दोस्त की प्रोफाइल फोटो बदल गए है।
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया तो पीला फॉलो का बटन दबाये वाली पोस्ट सबसे पहले पढ़े।
0 comments: